म्यूचुअल फंड क्या हैं?

By स्टॉफ | April 14, 2014 | Last updated on April 14, 2014
1 min read

अनिवार्य रूप से, म्यूचुअल फंड, ऐसे लोगों से एकत्रित धनराशि का पूल होता है, जो स्टॉकों और बांडों की किसी बॉस्केट में निवेश करना चाहते हैं।

औसत व्यक्ति के लिए इसका फायदा एकदम सीधा-सादा हैः यदि आपके पास निवेश के लिए $1,000 हों, तो आप गूगल में एक या दो शेयर ही खरीद पाएंगे। लेकिन यदि आप वही $1,000 की राशि एक म्यूचुअल फंड में लगाते हैं तो आप निवेशकों के ऐसे समूह में शामिल हो जाते हैं जिनके पास निवेशों की बॉस्केट होती है।

इसमें आपका निवेश अधिक विविधीकृत हो जाने के कारण आपका जोखिम कम हो जाता है। यदि आपको धन की ज़रूरत पड़े तो म्यूचुअल फंडों को कैश कराना भी आसान रहता है। लेकिन सबसे बढ़कर, यदि आप निवेश की दुनिया में नए हैं या स्टॉक चुनने में अपना समय नहीं दे सकते, तो म्यूचुअल फंड आपको स्टॉक चुनने वाले प्रोफेशनल लोगों की सहायता उपलब्ध कराता है, जो आपके लिए निवेश निर्णय कर सकते हैं।

सक्रिय बनाम निष्क्रिय प्रबंधन

म्यूचुअल फंड मुख्य रूप से दो तरह से प्रबंधित किए जाते हैं: सक्रिय और निष्क्रिय रूप से। सक्रिय प्रबंधित फंड में प्रबंधक ऐसे स्टॉक और अन्य निवेश चुनकर विविध बाज़ार सूचकांकों जैसे कि एसएंडपी/टीएसएक्स कम्पोजिट से आउटपरफार्म करने की कोशिश करता है जो बेहतर रिटर्न देते हैं।

इसके विपरीत निष्क्रिय प्रबंधित फंड (सूचकांक आधारित फंड) में किसी विशेष सूचकांक की परफार्मेंस पाने के लिए कम्प्यूटर प्रोग्राम की मदद से स्टॉक चुने जाते हैं। इसे ऑटोपायलट जैसा निवेश मान सकते हैं।

फीस

तो, सक्रिय प्रबंधित फंड के बजाय निष्क्रिय प्रबंधित फंड क्यों चुनें? इसका जवाब है फीस।

ऐसे प्रबंधकों की टीम नियुक्त करने का बड़ा खर्चा आता है, जो फंड के निवेश तय करने के लिए निरंतर परिश्रम करती है-आपको आमतौर से 1.5% और 2़.5% के बीच प्रबंधन व्यय अनुपात (एमईआर) का भुगतान करना पड़ता है। इसी फीस से प्रबंधन टीम के वेतन, शोध तथा प्रशासनिक खर्चे आदि के भुगतान होते हैं, लेकिन वे आपके रिटर्न कम कर देते हैं।

इसके विपरीत इंडेक्स फंडों में फीस अपेक्षाकृत कम रहती है, जो प्रायः 0.35% से 1% तक होती है, क्योंकि इनमें श्रम कम लगता है।

निष्कर्षः यदि किसी विशेष सक्रिय प्रबंधित फंड का लम्बे समय से परफार्मेंस का बेहतर रिकार्ड रहा है, जो आपके विचार में जारी रह सकता है, तो अतिरिक्त फीस चुकता करना उचित होगा। यदि आप बस कुछ विविधीकरण चाहते हैं, तो इंडेक्स म्यूचुअल फंड कम लागत में यह ज़रूरत पूरी कर सकते हैं।

अपनी समय-सीमा और जीवन स्तर को ध्यान में रखते हुए इस पर विचार करें कि आपके लिए किस तरह का फंड ठीक रहेगा।

स्टॉफ